उन्नाव-लालगंज राजमार्ग पर बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के भोगईता के सामने एक मवेसी की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। भोगईता निवासी व्यक्ति की गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने गुरुवार शाम करीब 04 बजे एक भैंस को कुचल दिया है। जिससे मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी है। जिसके बाद डायल 112 को सूचना दी गयी ।डायल 112 की सूचना पर पीआरवी वाहन 6112 मौके पर पहुची है।