आज बुधवार दोपहर 1 बजे के लगभग नगर के रंगवाडी मोहल्ला देवरी चौक से पोथी यात्रा प्रारंभ हुई। इसमें भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। जोकी कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई गुजरी। व भागवत कथा स्थल सैलाना गौशाला पहुंची। नगर में अनेक स्थानों पर संस्थाओं व भक्तों द्वारा भागवत जी की पोथी, एवं यात्रा का पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया।कलश यात्रा के गौश