पाटन थाना क्षेत्र के भू डवा गांव में वरना कार जाकर बिजली के पोल में मारी टक्कर एक युवक की घटनास्थल पर मौत जबकि दो युवक घायल मृतक की पहचान दीपक कुमार पिता का नाम आलोक कुमार निराला ग्राम बर सेता का बताया जाता है वह अपने मां मां के यहां भूड़वा कर से जा रहा था जहां पर दो अन्य साथी भी थे।