केयर हिमालय टीम ने अखाड़ा बाजार कुल्लू में 20 चिन्हित बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामाग्री व नगद राशि वरिष्ठ नागरिक ओम प्रकाश कश्यप की अध्यक्षता में वितरित की गईं। यह पहल सीएससी सैंटर टीम केयर हिमालय ने संयुक्त रूप में की। इस वितरण में केनरा बैक आफिसर एसोसिएशन ने सहयोग दिया। केयर हिमालय टीम इस कठिन आपदा की घड़ी में सभी से सहयोग की प्रार्थना करती है।