बेंगाबाद के बारासोली मोड़ समीप शुक्रवार को 12 बजे एक तेज रफ्तार ओमनी वैन का स्टेरिंग फैल होने से वैन सड़क किनारे एक पेड़ में जोरदार टक्टर मार दी।घटना में चालक बाल बाल बचे गया।वहीं इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।घटना NH 114 गिरिडीह देवघर मुख्य मार्ग के बारासोली मोड़ समीप कघटित हुई।