गोरखपुर के पाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। बिजौवा निवासी 24 वर्षीय जुमाइद पीपल के पेड़ से गिर गया। घटना 7 सितंबर 2025 रविवार की सुबह 10 बजे की है। जुमाइद पीपल के पेड़ पर पत्ते काटने के लिए करीब 20 फीट की ऊंचाई पर चढ़ा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया।