नागदा में महिला को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 5.9 लाख रुपये की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक युवती भी शामिल है। आरोपियों के पास से करीब 2.89 लाख रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।