गत् दिनांक 21 अगस्त 2025 को बमौरी थाने पर 17 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी के द्वारा आरोपी कष्णा लोधा निवासी ग्राम छोटी उकावद खुर्द के विरूद्ध उसके साथ जबरन गलत काम किये जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से आरोपी कृष्णा लोधा के विरूद्ध बमौरी थाने पर अप.क्र. 187/25 धारा 332(ए), 351(3), 64(1) बीएनएस एवं 3/4 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया l