भिंड जिले के रोन में नवरात्रि के पावन दिनों में कई जगह पुरानी संस्कृति और सभ्यता एवं परंपरा को बरकरार रखने के लिए आज रविवार के रोज रात 8 बजे लांगुरिया भेंटे गाकर आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना की गई है दरअसल हिंदू सभ्यता में मां दुर्गा के उपासक उन्हें खुश करने के लिए लांगुरिया और भेंट गया करते थे इसीलिए ग्रामीण अंचल में आज भी लोग मां की आराधना इसी तरह करते है