मलावन थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित टोल प्लाजा समीप टोल प्लाजा पर कार्यरत क्रेन चालक सुनील पुत्र अशोक निवासी हाड़ई पत्नी को बिठाकर वापस घर जा रहा था तभी केंटर ने टक्कर मार दी सुनील घायल हो गया मौजूद हाईवे की एंबुलेंस ने उसको आनंन -फानंन में जिला मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में रविवार दोपहर जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।