सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र के जसमोर गांव में एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गए। पति राशिद की उपचार के दौरान मौत हो गई। पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद कार चालक भागने का प्रयास कर रहा था। भागते समय कार अनियंत्रित होकर नाली में फंस गई। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।