सोलरा व करहट्टा पंचायत के 5 महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने रविवार संध्या 4 बजे किया। इन सड़कों के निर्माण से दोनों पंचायतों के स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का समग्र विकास होगा। सड़कों में सोलरा पंचायत के सोलरा सुढ़नी रोड से सोलरा बिगहा तक, करहट्टा पंचायत के सुढ़नी महादलित टोला की सड़क शामिल है।