जिले में 01 जून से अब तक कुल 11004.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सर्वाधिक वर्षा दुर्गूकांदल तहसील में 1402.1 मिलीमीटर तथा सबसे कम सरोना तहसील में 709.7 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।