अरवल नगर थाना क्षेत्र के ओझा बीघा गांव में डबल मर्डर का अब तक राज पुलिस उगलवाने में नाकाम रही घटना विगत 19 अगस्त को ही पुलिस की रिकॉर्ड में गुमशुदगी का मामला परिजनों के द्वारा दर्ज कराई गई दो दिन पूर्व डबल नर कंकाल गांव के ही झाड़ी मिले जानने के उपरांत उसे पटना में फॉरेंसिक जांच के लिए भेज कर पुलिस के द्वारा इस कार्य इतिश्री कर लिया गया। हालांकि मामले में