नामली बुधवार को कांग्रेसियों वह किसान नेताओं ने तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन के दौरान उनके द्वारा बताया कि नामली क्षेत्र के सम्पुर्ण गांव में सोयाबिन कि फसल अतिवृष्टि से खराब हो गई है ओर आज दिनांक तक कोई भी सर्वे आदेश नही हुआ है। किसानो की बहुत हि दयनीय स्थती हो गई है। इसीलिए अधिकारियों से अनुरोध है कि हर गांव में किसानो के खेत पर ...