गुरुवार दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 11वें दिन धरनास्थल पर मुंडन कर सरकार को कड़ा संदेश दिया। शुक्रवार, 29 अगस्त को 'मोदी की गारंटी खोज' रैली के साथ आंदोलन और तेज होगा। वहीं दूसरी तरफ वर्षों से अस्पतालों में सेवाएँ दे रहे कर्मचारियों की हालत देख जनता में सहानुभूति की लहर है।