मनरेगा योजना से पक्का फर्श कोटना निर्माण के मामले में बड़ा घोटाला करतला जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरचुवा में उजागर हुआ है। एक हितग्राही का बिना निर्माण राशि आहरण कर लेने के मामले और फर्जी निर्माण दर्शाये जाने की जब जांच कराई गई तो 15 ऐसे और मामले सामने आए जिसमें पूरी तरह से फर्जी काम किया गया है। कहीं भी कोई भी निर्माण नहीं हुआ किंतु उनके ना