अयोध्या। जनवादी लेखक संघ, फै़ज़ाबाद की घर-गोष्ठी शृंखला के अन्तर्गत कवि-लेखक और चिंतक आर.डी.आनन्द के घर पर रविवार शाम 7:00 बजे उनकी कविता-पुस्तक ‘धर्म के भाव ऊँचे हैं’ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि-लेखक स्वप्निल श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छी रचनाएँ अक्सर कठिनाई और संघर्ष के दिनों में लिखी जाती हैं।