बाराबंकी सदर के सांसद तनुज पुनिया ने शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में मौत का शिकार हुए रवि राजपूत और भाजपा के बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र के घरों पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए न्याय का भरोसा दिलाया। बाराबंकी के कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को शाम 5:00 बजे डाक बंगले मे पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।