11 सितम्बर को बाढ़ के डाक बंगला में होने वाले एनडीए सम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार की दोपहर 3 बजे बाढ़ में भाजपा ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं और बड़ी संख्या में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।