बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में रविवार शाम सेनेटरी व्यापारी की दुकान पर उधारी को लेकर जमकर हंगामा हो गया। आरोप है कि पड़ोस के दबंग दुकानदार ने अपने साथियों संग दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और विरोध करने पर व्यापारी को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।