मनेर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खासपुर पंचायत स्थित एक दलित राशन कार्ड धारी महिला निभा देवी के कार्ड में फर्जी तरीके से जुटे लोगो के द्वारा हर बार राशन उठाओ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने मुखिया व प्रतिनिधियों से शिकायत की है। मामला सोमवार की शाम 4:02 के करीब की है।