चतरा पुलिस ने AK -47 के 393 गोलियां, एक बाइक,एक मोबाइल फोन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथी एक नाबालिक को निरुध किया है। गिरफ्तार युवक बिहार के गया जिला के कुठीलावा गांव निवासी महेंद्र पासवान का पुत्र रोशन कुमार है। यह जानकारी चतरा समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने रविवार के 3:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया।