जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग के भजौर गांव के समीप रविवार की सुबह 6 बजे से 12 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। बता दे कि बिहार शरीफ के दनियामा से सीमेंट लेकर जमुई जिले की चकाई जा रहा था। ट्रक बीच सड़क पर कच्ची मिट्टी में फंस गया। जिस कारण 6 घंटे तक जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग पर सड़क जाम रहा।