छत्रहार गांव में महिला लक्ष्मी देवी को गांव के ही साधु यादव ने मामूली विवाद में घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। घटना के बाद पीड़िता लक्ष्मी देवी गुरुवार की दोपहर बाद 1 बजे थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए साधु यादव के विरुद्ध शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस शिकायतों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।