पहाड़ी के बरेठी के पास आज गुरुवार की दोपहर 1 बजे चलती बाइक से गिरकर महिला चुनकीवा पत्नी माता बदल निवासी कलवारा पहाड़ी घायल हो गई।चुनकीवा अपने पुत्र रामबाबू के साथ बाइक से कमासिन जा रही थी ,तभी बरेठी के पास यह हादसा हो गया।वहीं पहाड़ी CHC से रेफर किए जाने पर परिजनों ने चुनकीवा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां उसका इलाज किया जा रहा है।