रामगढ़ थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़ बाजार से बिना चालान के गिट्टी लदे एक डंपर को जब्त कर लिया। डंपर के चालक व खलासी को पुलिस हिरासत में लेकर गुरुवार की शाम पूछ-ताछ कर रही रामगढ़ थाना अध्यक्ष ने बताया गिट्टि लदे डंपर को बिना चालान के साथ पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए डंपर को जब्त किया गया है। चालक व खलासी से पूछ-ताछ की जा रही।