ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के हुरलुंग गांव में आनंद मांझी का कच्चा मिट्टी का मकान अत्यधिक बारिश से गिर गया है।जिससे मकान में रखा सामान,पालतू जानवर बर्बाद हो गया है।आनंद मांझी का परिवार तिरपाल टांग कर रहने के लिए विवश है।मंगलवार दोपहर 1बजे पीएलवी गंगासागर पाल पहुंचे।उन्होंने पीड़ित को ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में आपदा से मिलने वाली क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन फार्म जमा।