प्लस टू हाई स्कूल भरनो के मैदान में मंगलवार को 21 पडहा समिति भरनो के तत्वाधान में कर्मा पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें प्रखण्ड के सभी पंचायतों के पहान पुजार,ग्राम प्रधान,हजारों की संख्या में सरना धर्मावलंबी और 200 खोड़हा दल के लोग बाजे गाजे के साथ उपस्थित होकर पारंपरिक गीत नृत्य की प्रस्तुति की।सभी खोड़हा दलों के बीच डेग का वितरण किया गया।