फरियादी महेन्द्र वर्मा पिता कैलाश वर्मा, निवासी सतपिपलिया ने थाना मंड़ी में एक शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया, शिकायतकर्ता के शिकायत आवेदन पत्र पर से आरोपी तोमर चौधरी, पिता देवकरण चौधरी, निवासी सतपीपलिया के द्धारा फरियादी की सिविल ठीक करने के नाम पर 3,38,000 रूपये की धोखाधड़ी की गई थी।