पलामू समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को दोपहर क़रीब 12बजे उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने जेएसएलपीएस की दीदियों को मैजिक सवारी और मालवाहक वाहन की चाबी सौंपी और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शुरुआत आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (AGEY) के तहत की गई है। इस योजना से सखी मंडलों को प्रति वाहन 6 लाख रुपये का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।