आपको बता दें कि हाथी पखना में स्वयं भू प्रकट श्री गणेश वर्तमान में तिरपाल के नीचे विराजमान हैं। उनकी छत निर्माण के लिए पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने समिति की ओर से 111000 रुपये देने की घोषणा की। नव निर्मित गणेश भगवान की मंदिर के लिए भी उन्होंने 11000 रुपये देने की घोषणा की। साथ ही साथ गर्दनपाठ का भी जीर्णोद्धार महामाया धार्मिक उत्थान समिति के द्वारा किया