छावला थाना की पुलिस टीम ने एक आर्म्ड ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 4 गैंग मेंबर्स को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान शादिक, मांगा उर्फ मांगी, साहिल और दिलीप के रूप में हुई है। यह सभी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रहने वाले है। एक विदेशी पिस्तौल, एक कंट्री में पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, चोरी का मोबाइल और चोरी की 5 बाइक बरामद की गई है।