शुक्रवार को अपराह्न करीब 3 बजे नाला आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा (AGM) आज नाला में संपन्न हुआ| कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड सदस्य मेनूका हेंब्रम सहित अन्य तिथियां ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभा में आतिका पाल ने CLF की प्रगति रिपोर्ट, आय–व्यय विवरण एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुत की|