सुजानगढ़। सोशल मीडिया पर अश्लील और भद्दे पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया। सीआई बेगाराम मीणा ने बताया कि एक युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर लड़कियों के बारे में गलत व भद्दे पोस्ट करने की शिकायत मिली थी। जिस पर पुलिस ने वार्ड नं. दस निवासी 27 वर्षीय जिया उल हक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीआई ने बताया कि आरोपी युवक को पाबंद भी किया गया है।