मंगलवार 3 बजे धारा 294, 323, 506 के स्थाई वारण्टी आरोपी- आत्माराम कन्नौजिया पिता रम्मू कन्नौजिया उम्र 53 वर्ष निवासी लालपुर थाना करनपठार का जो वर्ष 2019 से लगातार फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय राजेन्द्रग्राम में पेश किया गया । लियाकत अली, मुनीन्द्र गवले, बालेन्द्र सिंह, राजेन्द्र पडवार, अमर सिंह,संतोष सिंह शामिल रहे।