शिक्षक संघ रेसटा ब्लॉक मनोहर थाना की बैठक बालाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमे शिक्षक संघ रेसटा शाखा झालावाड़ का जिला स्तरीय अधिवेशन होटल राज पैलेस खानपुर में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें ब्लॉक मनोहर थाना से समस्त पदाधिकारी व शिक्षक वर्ग को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई।