सरकार के द्वारा घटाए गए जीएसटी दरों के बारे में कस्बा खंदौली में विधायक ने दुकानदार व व्यापारियों के पास जा जाकर जानकारी दी, इसके लाभ के बारे में बताया, वही दुकानों पर स्टिकर लगाकर जागरूक करने का प्रयास किया, उन्होंने कहा है कि आम जनता व व्यापारियों के हितों को देखते हुए सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है।