उदयपुर में 2 हजार के ईनामी अपराधी गजेन्द्र चौधरी गिरफ्तार उदयपुर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ के सहयोगी व 2 हजार रुपये के ईनामी अपराधी गजेन्द्र चौधरी को नाई थाना क्षेत्र से दबोचा। आरोपी पर पीड़ित को धमकाकर जमीन का एग्रीमेंट कराते हुए 35.50 लाख रुपये वसूलने का आरोप है। इससे पहले उसके चार साथी गिरफ्तार हो चुके हैं।