राजकीय मध्य विद्यालय बानो में समावेशी शिक्षा अंतर्गत सोमवार को नेत्र स्क्रीनिंग एवं उपकरण वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के 44 छात्र छात्राएं उपस्थित हूए जिनका नेत्र जांच नेत्र सहायक डॉ प्रीति गुलशन केरकेट्टा, डॉ आकाश द्विवेदी द्वारा किया गया एवं 28 बच्चों का उपकरण वितरण हेतु चिनहीत किया गया।