सूरतगढ़ से सटी घग्गर नदी के बाढ़ संकट को देखते हुए मंगलवार दोपहर उपखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। एसडीएम ने नाली बेड क्षेत्र में निरंतर निगरानी करने, कमजोर बंधों को मजबूत करने और मिट्टी के बैग तैयार रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि डिप्रेशन क्षेत्र में रहने वाले लोगों और पशुधन को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए नोटिस जारी करें।