चाकघाट में 281 किसानों के बीच 50 मेट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है आपको बता दें या खाद का वितरण आज दिनांक 11 सितंबर 2025 के दोपहर 10:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक के बीच में किया गया इस दौरान 281 किसानों को खाद दी गई है खाद का वितरण प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस की उपस्थिति में किया गया है ।