गुरुवार रात के करीब 9:00 बजे दनसार पंचायत के वार्ड नंबर 12 में अपने घर में नीचे बिछावन लगाकर दो बहन सोई हुई और मोबाइल का आनंद ले रही थी।कि बड़ी बहन फेकनी कुमारी 17 वर्ष को पैर में सांप काट लिया। बच्ची ने मां को एवं परिवार के सदस्य को सांप काटने की सूचना दी।