दो दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत अग्रवाल युवा परिषद द्वारा सोमवार की रात्रि को तकरीबन 11:00 बजे तक शहर के आदर्श नगर जैन मंदिर परिसर में जैन अग्र डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें समाज की युवक युवतियों ने किया गरबा,जमकर लड़ाए डांडिया, शारदीय नवरात्रों में जगह-जगह आयोजित हो रहे हैं गरबा डांडिया