थाना तितावी पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान खनन माफियाओं पर एक बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम लडवा स्थित कुल्हेड़ी मार्ग पर शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि करीब 2:00 थाना तितावी पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। पुलिस-प्रशासन की टीम ने मोके से अवैध खनन में शामिल तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी वाहनों को सीज किया है।