पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन भा.पु.से. के दिशा-निर्देशानुसार जिला भर में अपराधों पर लगाम लगाते हुए थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में रुपए इन्वेस्ट पूरा करने के नाम पर 283412/-रुपए की धोखाधड़ी मामले में आरोपी साईकत पुत्र श्रीपति निवासी विवेकानन्द परगना पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है।