तमकुहीराज की एसडीएम तीन बुलडोजर, पुलिस अधिकारियों व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ तुर्कपट्टी महुअवा गांव में पहुँची। यहां 74 लोगों के मकान का कुछ हिस्सा सरकारी भूमि पर बना है, एक जनहित याचिका के क्रम में उच्च न्यायालय ने इन भवनों को ध्वस्त कर सरकारी भूमि खाली कराने को कहा है। यहां 60 भवनों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है।