नाहन के पास लगते सैनवाला और आमवाला क्षेत्र के लोग पिछले दो-तीन दिनों से अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा है, जिसकी वजह से यहां बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। बुधवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार बिजली गुल होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।