नगरनिगम एवं परिवहन विभाग ने फुटपाथी दुकानदारों को बेरोजगार करते हुए गुरुवार को दो बजे अतिक्रमण अभियान चला कर विभाग ने लुटी वाहवाही, उच्च न्यायालय की शख्ती के बाद जगा नगरनिगम प्रशासन शहर के जिला परिषद चौक से लेकर आनंदा चौक तक नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया है।