ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्ति के स्वर से मुरैना शहर गणेश उत्सव के रंग में रंगा।भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर हर गली-मोहल्ले में गणपति बप्पा की प्रतिमाएं धूमधाम से स्थापित की गईं।शोभायात्राओं में युवाओं का नृत्य,महिलाओं के मंगल गीत और श्रद्धालुओं की आस्था देखने लायक रही।गणेशपुरा पंडाल में घोड़े पर सवार गणेश की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी।